VIDEO : फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा की टीम ने दुर्लभ और जटिल टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी की

साइट चार स्थित फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा की टीम ने दुर्लभ और जटिल टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट (स्पाइन) सर्जरी को किया है। पूर्व भारतीय राष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट हरपाल सिंह इस बीमारी से काफी लंबे समय से पीड़ित थे, जो अब पूरी तरीके से स्वस्थ हैं। सर्जरी स्पाइन एंड आर्थोपेडिक सर्जरी के हेड डा. हिमांशु त्यागी ने बताया कि भारत में अब तक केवल चार चिकित्सा केंद्रों ने इस जटिल प्रक्रिया को अंजाम दिया है, और इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के केवल तीन अस्पताल में ही हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 21:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फोर्टिस अस्पताल ग्रेटर नोएडा की टीम ने दुर्लभ और जटिल टू-लेवल लंबर डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी की #SubahSamachar