धमतरी में चार सौ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
धमतरी जिले के ग्राम अछोटा के करीब चार सौ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंच कर सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा दे दी है।जिससे भाजपा में हड़कंप मच गया है,इस्तीफा देने वालो में जनपद सदस्य, सरपंच, पंचगण और ग्रामीण शामिल है।ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में दीनदयाल उपाध्याय योजना के नाम पर शासकीय जमीन को बेच दिया गया।तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर करीब 15 लाख रुपए गबन कर दिया गया।गांव में तालाबों से मुरुम को अवैध रूप से निकाल कर सरपंच द्वारा बेच दिया गया।जिसकी शिकायत प्रशासन और भाजपा के बड़े नेताओं से की गई,जांच में भ्रष्टाचार होना सही पाया गया।इसके बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नही हो रहा है,ग्रामीणों ला आरोप है कि प्रशासन और भाजपा नेताओं के पास कई बार शिकायत कर चुके है।इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है,जिससे ग्रामीण काफी आहत है।ऐसे में करीब चार सौ की संख्या में ग्रामीण भाजपा कार्यालय इस्तीफा देने पहुँचे थे।वही इस्तीफा लेने के लिए कार्यालय में कोई नही था।ऐसे में ग्रामीण कार्यालय के गेट में इस्तीफा पत्र चिपका कर चले गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:25 IST
धमतरी में चार सौ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप #SubahSamachar