ट्रेड फेयर: वीआर गेम जोन में मुफ्त रोमांचक अनुभव, फॉरेस्ट एक्सपीरियंस पर उमड़ी भीड़
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार बच्चों के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं, जहां उन्हें वीआर (VR) टेक्नोलॉजी के जरिए रोमांचक खेल बिल्कुल फ्री में खिलाए जा रहे हैं। मेले में लगा यह गेम ज़ोन बच्चों की पहली पसंद बन गया है। सबसे ज्यादा भीड़ फॉरेस्ट एक्सपीरियंस सेक्शन में देखने को मिल रही है, जहाँ छात्र वर्चुअल रियलिटी के जरिए जंगल की सैर, जंगली जानवरों के दर्शन और प्राकृतिक वातावरण का बेहद वास्तविक अनुभव ले रहे हैं। इस तकनीक के माध्यम से बच्चे सीखने और मनोरंजन दोनों का आनंद एक साथ उठा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:54 IST
ट्रेड फेयर: वीआर गेम जोन में मुफ्त रोमांचक अनुभव, फॉरेस्ट एक्सपीरियंस पर उमड़ी भीड़ #SubahSamachar
