फगवाड़ा में निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन कैंप

एनआरआई महे परिवार की ओर से स्वर्गीय बीरू राम ठेकेदार की पुण्य स्मृति को समर्पित निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन कैंप सरब नौजवान सभा फगवाड़ा के सहयोग से आयोजित किया गया। कैंप के दौरान फगवाड़ा के डॉ. तुषार अग्रवाल व उनकी टीम ने करीब 300 मरीजों की आंखों की जांच की और आवश्यकता अनुसार निःशुल्क दवाइयां और चश्मे वितरित किए। मोतियाबिंद से पीड़ित 100 मरीजों की आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया और फोल्डेबल लेंस डाल कर उन्हें नई रोशनी प्रदान की गई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के दोआबा जोन यूथ विंग इंचार्ज जसप्रीत सिंह रोबी कंग (डायरेक्टर इन्फोटेक पंजाब), पावरकॉम पंजाब के चीफ इंजीनियर पवन कुमार बीसला, हॉकी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी सीनियर आप नेता, जिला कपूरथला के सचिव संतोष कुमार गोगी, नगर सुधार ट्रस्ट फगवाड़ा के चेयरमैन जरनैल नंगल, सरब नौजवान सभा फगवाड़ा के प्रधान सुखविंदर सिंह तथा हरजिंदर गोगना विशेष रूप से उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फगवाड़ा में निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन कैंप #CityStates #Chandigarh-punjab #SubahSamachar