VIDEO: सोनपपड़ी और पेठा भी घटिया...दिवाली से पहले एफएसडीए ने की बड़ी कार्रवाई, रिफाइंड और मैदा भी जब्त
आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने दिवाली पर मिलावटी सामान व मिठाई खपाने की तैयारी कर रहे विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में छापा मारा है। टीम ने घटिया और मिलावटी 421 किलो सोनपपड़ी और रंगीन पेठा नष्ट कराया। ये गंदगी में बन रही थीं। 91 किलो रिफाइंड और मैदा भी जब्त किया गया है। इनकी कीमत 93 हजार रुपये है। सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि झरना नाले यमुनापार स्थित सोनपपड़ी निर्माण इकाई पर छापा मारा। संचालक विक्रम मिले। सोनपपड़ी घटिया प्रतीत होने पर 273 किलो नष्ट कराई। इसकी कीमत 27,300 रुपये है। मिलावट की आशंका पर 6450 रुपये कीमती 43 किलो रिफाइंड सोयाबीन और 1440 रुपये कीमत 48 किलो मैदा भी जब्त की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 14:17 IST
VIDEO: सोनपपड़ी और पेठा भी घटियादिवाली से पहले एफएसडीए ने की बड़ी कार्रवाई, रिफाइंड और मैदा भी जब्त #SubahSamachar
