गोंडा में जंगली जानवर दिखने से दहशत, जागकर झुंड में रात गुजार रहे ग्रामीण; लगाया गया पिंजरा

यूपी के गोंडा में खोड़ारे क्षेत्र के सोतिया गांव में शनिवार की रात जंगली जानवर दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवर एक बकरी को निवाला बनाना चाहता था। लेकिन, शोर मचाने पर वह भाग गया। गांव के ही आशीष कुमार ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची है। स्थानीय लोगों का कहना है इससे पहले 16 अगस्त को जंगली जानवर दिखा था। यहां पर निगरानी की जा रही है। ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से जंगली जानवर की खोज की। लेकिन, कुछ सफलता नहीं मिली। वन विभाग की ओर से पिंजरा लगाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गोंडा में जंगली जानवर दिखने से दहशत, जागकर झुंड में रात गुजार रहे ग्रामीण; लगाया गया पिंजरा #SubahSamachar