गोंडा में कजरी तीज को लेकर तैयारियां पूरी, 15 लाख कांवड़िये करेंगे जलाभिषेक; रूट डायवर्जन लागू

यूपी के गोंडा में 26 अगस्त को होने वाले कजरी तीज की धूम शुरू हो गई है। कांवड़िया 25 अगस्त को करनैलगंज के सरयू घाट पर जुटेंगे। यहां सरयू नदी में स्नान करने के बाद जल भरेंगे। यहां से रवाना होकर शहर के दुखहरण नाथ मंदिर व खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। इस बार करीब 15 लाख कांवड़िए आने का अनुमान लगाया जा रहा है। कजरी तीज को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। घाट से लेकर मंदिर तक करीब दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए जाएंगे। ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक ए कैटेगरी के तहत भारी एवं मालवाहक वाहन (ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर-ट्रॉली) के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। लखनऊ से बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले जो वाहन करनैलगंज होते हुए जाते हैं, उन्हें जरवल रोड से ही कैसरंगज मार्ग पर डायवर्ट होकर आवागमन करना होगा। उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से लखनऊ जाने वाले वाहन पयागपुर-कैसरगंज के रास्ते जरवलरोड बाराबंकी होते हुए लखनऊ प्रस्थान करेंगे। बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से अयोध्या जाने वाले ऐसे वाहन, जिन्हें गोंडा शहर से होकर वाया वजीरगंज-नवाबगंज होकर जाना है, उन्हें बलरामपुर से ही उतरौला रोड की तरफ डायवर्ट कर बेवा चौराहा, बस्ती के रास्ते अयोध्या भेजा जाएगा। अयोध्या से बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जाने वाले वाहनों को लोलपुर पुल से ही बस्ती जनपद की ओर डायवर्ट करके बस्ती-डुमरियागंज के रास्ते उतरौला रोड होते हुए भेजा जाएगा। इस दौरान जिले की सीमा में भारी वाहनों (आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर) का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। बी कैटेगरी के तहत हल्के वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। लखनऊ से बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले वाहनों को जरवल रोड से ही कैसरंगज मार्ग पर डायवर्ट कर भेजा जाएगा। बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच से लखनऊ जाने वाले वाहनों को पयागपुर, कैसरगंज के रास्ते जरवलरोड, बाराबंकी होते हुए भेजा जाएगा। बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती से अयोध्या जाने वाले वाहनों को बलरामपुर से उतरौला रोड से डायवर्ट करके रेहरा बाजार, मनकापुर, कोल्हमपुर होकर लोलपुर के रास्ते रवाना किया जाएगा। अयोध्या से बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले वाहनों को लोलपुर पुल से ही कोल्हमपुर मार्ग (थाना नवाबगंज क्षेत्र) के रास्ते मनकापुर-उतरौला होकर भेजा जाएगा। लखनऊ से बाराबंकी के रास्ते गोंडा शहर आने वाले वाहनों को जरवलरोड से भंभुआ से दाहिने भौरीगंज होते हुए परसपुर-डेहरास के रास्ते आवागमन करना होगा। लखनऊ से अयोध्या के रास्ते गोंडा शहर आने वाले वाहन लोलपुर के रास्ते जनपद की सीमा में प्रवेश करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गोंडा में कजरी तीज को लेकर तैयारियां पूरी, 15 लाख कांवड़िये करेंगे जलाभिषेक; रूट डायवर्जन लागू #SubahSamachar