VIDEO : गाजियाबाद-अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर पनैठी के निकट सूर्या ढाबे के पास दूध टैंकर पुलिस व एफडीए की टीम ने पकड़ा

दिल्ली की मदर डेयरी के लिए भेजे जाने वाले दूध में मिलावट करने का मामला सामने आया है। 15 फरवरीको एफडीए की टीम ने मदर डेयरी दिल्ली जा रहे दूध के टैंकर में मिलावट करने का मामला पकड़ा। मौके पर टीम ने 300 लीटर दूध को नष्ट कराते हुए टैंकर के 24 हजार लीटर दूध को सीज कर दिया। सीज दूध को स्थानीय डेयरी की अभिरक्षा में दे दिया। प्रकरण में टैंकर चालक सहित दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद-अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर पनैठी के निकट सूर्या ढाबे के पास दूध टैंकर पुलिस व एफडीए की टीम ने पकड़ा #SubahSamachar