गणेश महोत्सव पंडालों में गूंजे जयकारे, साकेतपुरी में गंगाघाट के राजा का भव्य श्रृंगार
नगर में गणेश महोत्सव की धूम है। जगह-जगह पंडालों में विराजे विघ्नहर्ता की पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से माहौल गूंज रहा। साकेतपुरी में गंगाघाट के राजा का भव्य श्रंगार कर महाआरती की गईं। गायत्री नगर में गणेश महोत्सव के दौरान काफी भीड़ रही। घरों में गणपति पूजन के साथ रात भर लोगों ने जगराता करते हुए भजन संकीर्तन किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:33 IST
गणेश महोत्सव पंडालों में गूंजे जयकारे, साकेतपुरी में गंगाघाट के राजा का भव्य श्रृंगार #SubahSamachar