उफान पर गंगा: दो दिन के बाद हुई बारिश से फिर जलमग्न हुआ धामपुर, सड़कों पर बह रही नदियां
बिजनौर के धामपुर में शुक्रवार दोपहर बाद भारी बारिश होने के कारण कई मोहल्लों में फिर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है । सड़कें नदियों में बदल गई। शुक्रवार सवेरे पानी काफी कुछ काम हो गया था। लेकिन जैसे ही बारिश हुई तो फिर जल स्तर बढ़ गया। बड़ी मंडी परिसर में कई फीट पानी जमा होने से सब्जी विक्रेता परेशान है। मोबाइल मार्केट, रेलवे स्टेशन मार्ग, नेशनल हाईवे 74 पर शेरकोट चुंगी से लेकर आर एसएम तक पानी ही पानी है । सड़कों पर तीन से चार फीट पानी सरपट दौड़ रहा है। लोगों के वाहन अधिक पानी में फंस जाने के कारण बंद हो रहे हैं ।लोग धक्के मार कर अपने वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं । खो एवं इकड़ा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से लोग दहशत में है। नागरिकों का कहना है कि पैदा हुई पानी की समस्या के लिए केवल सरकारी सिस्टम जिम्मेदार है। क्योंकि प्रशासनिक अधिकारी समय से पहले पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कर देते तो शायद ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए विवश न होना पड़ता। सबसे बड़ी दिक्कत इकड़ा नदी की जमीन पर अतिक्रमण एवं अवेद हा कब्जा होना है। क्योंकि इतना नदी अपना पूरा स्वरूप को चुकी है और केवल 8-10 फीट चौड़े नाले में बह रहीहै। यही वजह है कि पानी को तेज प्रवाह के लिए नगर के गली मोहल्ले में पानी पहुंच रहा है। जो दिक्कत का कारण बना है। इस समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को राजस्व अभिलेखों के अनुसार नदी को अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उसे उसके पूर्व स्वरूप में लाने का प्रयास करना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 10:11 IST
उफान पर गंगा: दो दिन के बाद हुई बारिश से फिर जलमग्न हुआ धामपुर, सड़कों पर बह रही नदियां #SubahSamachar