फरीदाबाद सेक्टर-15 के रेस्टोरेंट में गैस लीक से लगी आग, बड़ा हादसा टला

फरीदाबाद के सेक्टर-15 मार्केट में शनिवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निजी रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। यह हादसा रात करीब नौ बजे हुआ, जब रेस्टोरेंट के किचन में गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के चलते आग भड़क उठी। मौके पर मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मात्र पांच मिनट में मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, हालांकि रेस्टोरेंट का करीब 15 प्रतिशत सामान जलकर खाक हो गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 19:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फरीदाबाद सेक्टर-15 के रेस्टोरेंट में गैस लीक से लगी आग, बड़ा हादसा टला #SubahSamachar