गुरुहरसहाय में सरकारी अध्यापिका का गिरा पर्स, पर्स में थे जरुरी दस्तावेज, लाैटाने की अपील
फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाए स्थित सरकारी स्कूल की अध्यापिका का आज एक्टिवा से नीले रंग का पर्स गिर गया है। अध्यापिका ने लोगों से अपील की है कि उक्त पर्स मिलने पर उसे लुटाया जाए क्योंकि उसमें उसके स्कूल के जरूरी दस्तावेज है। पर्स लौटाने वाले को बनता इनाम भी दिया जाएगा। यह पर्स एचकेएल रोड पर शनिवार की सुबह गिरा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 13:55 IST
गुरुहरसहाय में सरकारी अध्यापिका का गिरा पर्स, पर्स में थे जरुरी दस्तावेज, लाैटाने की अपील #SubahSamachar