Pithoragarh: राजकीय शिक्षकों ने दिया धरना, कहा- मांगें पूरी होने तक नहीं रुकेगा आंदोलन
राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले पिथौरागढ़ जिले भर के इंटर कॉलेज और हाईस्कूलों में तैनात शिक्षकों ने अपने-अपने खंड शिक्षा कार्यालयों में धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने कहा कि पदोन्नति और स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होने तक आंदोलन नहीं रुकेगा। जिले के कनालीछीना, डीडीहाट, मुनस्यारी, धारचूला, बेड़ीनाग, गंगोलीहाट, बिण, मूनाकोट ब्लॉकों में तैनात 1455 राजकीय शिक्षकों ने बीईओ कार्यालयों में एकत्र होेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग ने उनकी सालों से लंबित समस्याओं का समाधान करने के बजाय दिक्कत बढ़ाई है। प्रदेश में अधिकतर स्कूल प्रधानाचार्य विहीन संचालित हो रहे हैं। इन पदों पर सरकार सीधी भर्ती कर उनके हितों की अनदेखी कर रही है। इन पदों को पदोन्नति से भरा जाना चाहिए। कहा कि कई बार सरकार से पदोन्नति और स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग की लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया। मजबूरन उन्हें आंदोलन करना पड़ा है। इस दौरान शिक्षकों ने संबंधित बीईओ के माध्यम से सीएम और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। चेतावनी दी कि जब तक उनकी दोनों मांगें नहीं मानी जातीं, वे आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। सभी शिक्षक बीईओ कार्यालय पहुंचे और आठ हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को स्कूलों में खाली बैठे रहना पड़ा। धरना देने वालों में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण रावल, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी, गोपाल खोलिया, सौरभ रावत, महेश पुनेठा, गणेश, कुंदन धामी, हेम पांडे, प्रीति वर्मा, नीरज पंत, लक्ष्मण प्रसाद, मनमोहन पाटनी, जनक बिष्ट, गोविंद खड़ायत, दीपा पुनेठा, ज्योति वर्मा, लक्ष्मी दत्त जोशी, गीता बिष्ट सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:13 IST
Pithoragarh: राजकीय शिक्षकों ने दिया धरना, कहा- मांगें पूरी होने तक नहीं रुकेगा आंदोलन #SubahSamachar