Kullu: ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग बहाल, 15 हजार फीट ऊंचे कुंजम दर्रा से गुजरेंगे वाहन

करीब 15 हजार फीट ऊंचा कुंजम दर्रा से गुजरने वाला ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग बहाल हो गया है। बीआरओ ने दोनों तरफ से बर्फ हटा दी है। शुक्रवार को करीब सात माह बाद कुंजम दर्रा से होकर फोर बाई फोर वाहनों के लिए खुल गया है। अब वाया अटल सुरंग होकर मनाली और काजा का सड़क संपर्क जुड़ गया है। सड़क मार्ग बहाल होने से स्पीति ने पर्यटक कारोबार बढ़ेगा और पर्यटक अब चंद्रताल झील जा सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 12:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Kullu: ग्रांफू-काजा-समदो मार्ग बहाल, 15 हजार फीट ऊंचे कुंजम दर्रा से गुजरेंगे वाहन #SubahSamachar