VIDEO: बैंड-बाजों और जयकारों संग निकली रामबारात, रस्मों के साथ सम्पन्न हुआ विवाह
मथुरा के राया में विवाह पंचमी के उपलक्ष्य मेंमंगलवार को भगवान श्रीराम की बारात धूमधाम के साथ निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर रामबारात का जोरदार स्वागत किया। रामबारात बैंडबाजों के साथ रेतिया बाजार स्थित श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर मांट मार्ग होते हुए मथुरा मार्ग कटरा बाजार रेतिया बाजार राम मंदिर पर आकर समाप्त हुई। जहां रीति रिवाज के साथ भगवान श्रीराम सीता के विवाह की सभी रस्में निभायी गईं। इस दौरान चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा,गिर्राज किशोर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल ,अभिषेक पाराशर, चन्द्र मोहन अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश अग्रवाल,श्रीमती दयारानी अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल ,पिंकी अग्रवाल, अरूण चौधरी, प्रदीप अग्रवाल गोविंद अग्रवाल महेंद्र शर्मा, अमित अग्रवाल , योगेश अग्रवाल ,अमित गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 13:59 IST
VIDEO: बैंड-बाजों और जयकारों संग निकली रामबारात, रस्मों के साथ सम्पन्न हुआ विवाह #SubahSamachar
