देवगुरु बृहस्पति का भव्य जल विहार श्रृंगार, ब्रह्ममूहूर्त में हुई मंगला आरती
श्रावण मास के बृहस्पतिवार को श्री देवगुरु बृहस्पति भगवान का भव्य जल बिहार श्रृंगार सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर भगवान की दिव्य झांकी का भक्तों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। देवगुरु बृहस्पति को पंचामृत स्नान कराकर 11 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण किया गया। इसके उपरांत भगवान को स्वर्ण मुखौटा, चांदी का छत्र एवं अष्टधातु से बने साज-सज्जा के साथ सपरिवार विराजमान किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:16 IST
देवगुरु बृहस्पति का भव्य जल विहार श्रृंगार, ब्रह्ममूहूर्त में हुई मंगला आरती #SubahSamachar