गुरुग्राम: सेक्टर-चार मार्केट के गली में भरा सीवर का पानी, राहगीर परेशान
गुरुग्राम सेक्टर-चार मार्केट के एक गली में सीवर का पानी भरा हुआ है। इससे स्थानियों लोगों और राहगीरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति करीब एक महीने से बनी हुई है। लोगों ने बताया कि पास ही में सरकारी स्कूल है। पहले इस गली से बच्चें स्कूल के लिए जाते थे, लेकिन पानी भर जाने से अब बच्चें इस रास्ते से निकल नहीं पाते हैं। वहीं राहगीरों और वाहन चालकों को आवाजाही करने में दिक्कत होती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 14:43 IST
गुरुग्राम: सेक्टर-चार मार्केट के गली में भरा सीवर का पानी, राहगीर परेशान #SubahSamachar
