गुरुहरसहाए पुलिस ने पकड़े दो चोर, 25 बाइक और स्कूटी बरामद
फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाए की पुलिस ने चोर गिरोह के दो सदस्यों को काबू कर 25 चोरी की बाइक बरामद की हैं। एसएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुहरसहाए की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग जिनका एक गिरोह है। ये लोग बाइक चोरी कर आगे सस्ते दामों में बेचते हैं। ये शातिर पंजाब के विभिन्न जिलों से नई बाइक, नई स्कूटी व बुलेट चोरी करते हैं और आगे सस्ते दामों पर बेचते हैं। आरोपियों की पहचान अवतार सिंह और संजीव सिंह निवासी जालंधर के तौर पर हुई है। आरोपियों ने चोरी की बाइकों को एक गोदाम में छुपाया हुआ था। एसएसपी ने बताया कि अवतार सिंह पक्का चोर है और इस पर 19 मामले पंजाब के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। ये लोग सबसे ज्यादा वाहन बठिंडा, मानसा व जलालाबाद से चुराते हैं। एसएसपी ने कहा कि संबंधित थानों से तालमेल कर उक्त बाइकें, एक्टिवा और बुलेट उनके मालिकों तक पहुंचाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:05 IST
गुरुहरसहाए पुलिस ने पकड़े दो चोर, 25 बाइक और स्कूटी बरामद #SubahSamachar