नूंह में गुरूनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर निकला भव्य नगर कीर्तन

नूंह में श्री गुरूनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरू की शान में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरूद्वारा साहिब नूंह से हुई, जहां दूर-दूर से आए सिख संगत ने अरदास कर गुरू का आशीर्वाद प्राप्त किया। बैंड-बाजों, आतिशबाजी, गतका पार्टी और संगीतमय कीर्तन के साथ नगर परिक्रमा करते हुए संगत ने पूरे शहर में गुरूवाणी का गुणगान किया। नगर कीर्तन में दिल्ली, राजस्थान, गुरूग्राम, रेवाड़ी, सोहना सहित विभिन्न स्थानों से आई सिख सभा ने भाग लिया। गतका पार्टी के शौर्यपूर्ण करतबों ने श्रद्धालुओं में जोश भर दिया। कार्यक्रम का आयोजन सरदार गुरूचरण सिंह मलिक, मंजीत सिंह मलिक, गगन मलिक, प्रीतम गुलाटी और पाठी कुलदीप के सहयोग से किया गया। परिक्रमा के बाद नगर कीर्तन पुनः गुरूद्वारा साहिब पर संपन्न हुआ, जहां विशाल लंगर का आयोजन किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नूंह में गुरूनानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर निकला भव्य नगर कीर्तन #SubahSamachar