हाजी मो. सलीस बोले- जुलूस में चोरी की बिजली का न करें इस्तेमाल
ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी मो. सलीस ने वीडियो जारी कर समाज से जुलूस में नबी के पैगाम को आम करने की अपील की। मुसलमान नबी की याद में जुलूस उठाते हैं या जश्न ए चरागा करते हैं, तो जरूरी है कि हमें चोरी की बिजली का उपयोग नहीं करें। लव जिहाद जैसे मामलों से इस्लाम बदनाम होता है। उलेमा जो तकरीर करते हैं। उससे काम नहीं चलेगा। इन बातों को अमलीजामा पहनाना होगा। मुसलमानों को सही रास्ते पर लाने के लिए हो। जुलूस आगे-पीछे करने में लड़ाई न करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 20:56 IST
हाजी मो. सलीस बोले- जुलूस में चोरी की बिजली का न करें इस्तेमाल #SubahSamachar