VIDEO : लखीमपुर खीरी में महाशिवरात्रि से पहले हल्दी रस्म का आयोजन, भव्य रूप से सजाया गया मेंढक मंदिर
लखीमपुर खीरी के ओयल कस्बे के मोहल्ला शिवाला स्थित ऐतिहासिक नर्मदेश्वर महादेव मेंढक मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। शिव रात्रि से पूर्व यहां श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का हल्दी से शृंगार किया। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तिमयी रंगों में सराबोर हो गया। भगवान शिव की हल्दी रस्म में कस्बे के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर को पीली झालरें और पीले फूलों से सजाया गया। मंदिर में हल्दी लिखी झालर लगाई गई। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर उन्हें चंदन युक्त हल्दी लगाई। शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती का धूमधाम से विवाह किया जाएगा। विवाह पर कस्बे में भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 20:58 IST
VIDEO : लखीमपुर खीरी में महाशिवरात्रि से पहले हल्दी रस्म का आयोजन, भव्य रूप से सजाया गया मेंढक मंदिर #ShortVideos #LakhimpurKheri #SubahSamachar