हमीरपुर: नौ दिन पूर्जा-अर्चना के बाद गणपति की प्रतिमा का नादौन में किया विसर्जन
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शिव मंदिर हमीरपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नौ दिन तक गणपति की पूजा-अर्चना की गई। शुक्रवार को भक्तों ने नगर प्रक्रिमा की। इस दौरान गांधी चौक पर पटाखे भी फोडे़। पूजा-अर्चना के बाद गणपति की प्रतिमा का विसर्जन नादौन में किया गया। सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय गणपति बप्पा इस साल 27 अगस्त को घर-घर पधारे। इस अवसर पर सौरभ, विनय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:50 IST
हमीरपुर: नौ दिन पूर्जा-अर्चना के बाद गणपति की प्रतिमा का नादौन में किया विसर्जन #SubahSamachar
