ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हमीरपुर महाविद्यालय की टीम विजेता

राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में आयोजित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की टीम ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। हमीरपुर महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के प्राध्यापक डॉ. पवन कुमार वर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमीरपुर महाविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते। 49 किलोग्राम भार वर्ग में ज्योति चौहान ने स्वर्ण पदक, 53 किलोग्राम भार वर्ग में शीतल ने कांस्य पदक, 57 किलोग्राम भार वर्ग में मुस्कान ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं 62 किलोग्राम भार वर्ग में सोनिका चौहान ने स्वर्ण पदक, 73 किलोग्राम भार वर्ग में महक ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता। 73 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में प्रियंका ने कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय को विजेता ट्रॉफी दिलवाई। पुरूष वर्ग में प्रशांत चौहान ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय लौटने पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. सतीश सोनी ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर और फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में खेलों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रत्येक छात्र-छात्रा को खेलों में भाग लेने के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हमीरपुर महाविद्यालय की टीम विजेता #SubahSamachar