Hamirpur: चिकित्सा बिलों के लिए पर्याप्त बजट व महंगाई भत्ता जारी करने की मांग
हिम-आंचल पेंशनर्स संघ जिला इकाई की बैठक पेंशनर भवन हमीरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान केसी गौतम ने की। जिला महासचिव शंभू राम जसवाल ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। बैठक में हैल्प ऐज इंडिया संगठन शिमला के सदस्यों ने पेंशनरों को डिजिटल जागरूकता के संबंध में जानकारी प्रदान की। जिला प्रधान केसी गौतम ने संघ के सुदृढ़ीकरण व पार्दर्शिता लाने का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ पेंशनर संगठनों की ओर से 14 व 17 अक्तूबर को रैलियां निकाली जा रहा हैं। संघ किसी भी रैली में भाग नहीं लेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से जनवरी, 2016 से संशोधित ग्रैच्युटी, लीब-एनकैशमैंट,कम्युटेशन का बकाया का भुगतान, चिकित्सा बिलों के लिए पर्याप्त बजट व महंगाई भत्ता की किस्तें जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की मांगों की अनदेखी की गई तो संघ अन्य रणनीति बनाने के लिए बाध्य होगा। बैठक में सुभाष शर्मा, संतोष बन्याल, रंजीत सिंह ठाकुर, जगदीश शर्मा, नरेंद्र बन्याल, देव राज पटियाल, विचित्र सिंह ठाकुर सहित 50 पेंशनर उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:37 IST
Hamirpur: चिकित्सा बिलों के लिए पर्याप्त बजट व महंगाई भत्ता जारी करने की मांग #SubahSamachar
