Hamirpur: हायर ग्रेड पे संबंधी नियमों में संशोधन का कर्मचारियों ने जताया विरोध

हायर ग्रेड पे संबंधी नियमों में हुए संशोधन पर डीसी हमीरपुर कार्यालय के कर्मचारियों ने विरोध जताया है। डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी अमरजीत सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री और वित्त सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया। कर्मचारियों ने मांग की है कि सरकार ने जो नई नोटिफिकेशन जारी की है, उसे तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। इस नोटिफकेशन के आधार पर कर्मचारियों का वेतन कम होगा। कर्मचारियों को हर महीने हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। सरकार को कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखकर तुरंत फैसले को वापस लेना चाहिए। डीसी अमरजीत सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की तरफ से जो ज्ञापन मिला है, उसे मुख्यमंत्री और वित्त सचिव कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: हायर ग्रेड पे संबंधी नियमों में संशोधन का कर्मचारियों ने जताया विरोध #SubahSamachar