Hamirpur: शोषण मुक्ति मंच ने प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
शोषण मुक्ति मंच हमीरपुर इकाई ने राज्य इकाई के आह्वान पर दलितों के ऊपर बढ़ते हमलों के विरोध में हमीरपुर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से दलितों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं जो बेहद चिंता का विषय है। शोषण मुक्ति मंच का मानना है कि प्रदेश में अस्पृश्यता कानून को सख्ती से लागू नहीं करने से समाज और संविधान विरोधी लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से नहीं घबराते है और दिनोंदिन ऐसी घटनाएं बढ़ रही है। शिमला के जंगला गांव में 12 साल के बच्चे की आत्महत्या, आनी में दलित महिला के बलात्कार और कत्ल देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के ऊपर जूता फेंकने का मामलों को देखते ही ये बात स्पष्ट हो जाती है कि चाहे आम आदमी हो या संविधान के सर्वोच्च पदों पर आसीन दलितों के साथ ऐसी घटनाएं सामान्य सी हो गयी हैं। प्रदर्शन में शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक नवीन कुमार, सह संयोजक कमल कुमार, डॉ. कश्मीर ठाकुर, जोगिंद्र कुमार, प्रताप सिंह राणा, संतोष कुमार, कश्मीर चंद आदि जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 15:16 IST
Hamirpur: शोषण मुक्ति मंच ने प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन #SubahSamachar
