हमीरपुर: किटपल के बाबा बालक नाथ मंदिर में दस दिन मनाया गणपति उत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा
पंचायत किटपल के अंतर्गत बाबा बालक नाथ मंदिर में गणपति महोत्सव का पर्व दस दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्थानीय श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। पूरे दस दिन तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया। जगह-जगह झांकियां निकाली गईं। अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उत्तर भारत की परंपराओं को ध्यान में रखते हुए गणपति विसर्जन की बजाय विधि-विधान से गणपति प्रतिमा को किटपल स्थित गोगा मंदिर में स्थापित किया गया। इस धार्मिक आयोजन में विजयलक्ष्मी कांत, रोहित, मुकेश, सुभाष शर्मा सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:48 IST
हमीरपुर: किटपल के बाबा बालक नाथ मंदिर में दस दिन मनाया गणपति उत्सव, निकाली भव्य शोभायात्रा #SubahSamachar