Hamirpur: पेयजल किल्लत से जूझ रहे वार्ड नंबर 11 के लोग
नगर निगम हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां पर दूसरे से तीसरे दिन पानी आ रहा है। इसी समस्या को लेकर वार्ड के लोगों ने जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। लोगों में वकील सिंह, अनिल कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि दोसड़का, लाहलड़ी व बडू में पानी की समस्या बनी हुई है। तीसरे से चौथे दिन मटमैला पानी आ रहा है। बिना पानी के परेशानियों का समस्या सामना करना पड़ रहा है। दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने विभाग से समस्या के समाधान की मांग रखी है।उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से ओवर हैड टैंक बनाए जाने थे, वह कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता रोहित दूबे ने समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि हथली खड्ड मे बोरवेल लगाए गए हैं। पानी की कमी पर यहां से पानी उठाया जा सकता है। वार्ड नंबर 11 में प्राकृतिक जल स्त्रोतों के पानी की भी जांच होगी। जांच के बाद यहीं से पानी देने पर विचार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रकाश चंद, संध्या देवी आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:00 IST
Hamirpur: पेयजल किल्लत से जूझ रहे वार्ड नंबर 11 के लोग #SubahSamachar