Hamirpur: ट्रक फंसने से शुक्करखड्ड-बैरी मार्ग ठप, घंटों तक विद्यार्थी व ग्रामीण पेरशान

बरसात से क्षतिग्रस्त शुक्करखड्ड-बैरी सड़क सोमवार सुबह एक ट्रक मिट्टी और बजरी में टायर धंसने से फंस गया। दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद ट्रक को यहां से निकाला गया। इस दौरान लोगों को यातायात दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क तंग और क्षतिग्रस्त होने के कारण छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही कई घंटों तक थमी रही। सुबह का समय होने के चलते स्कूली बच्चों और कॉलेज के विद्यार्थियों सहित कामकाजी लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में खासी दिक्कत पेश आई। प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र, जो बसों से सफर करते हैं, घंटों रास्ते में फंसे रहे। पाहलू पंचायत के उपप्रधान रवि कुमार सुबह तड़के पांच बजे मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया। करीब घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को दोबारा यातायात के लिए खोल दिया गया । सड़क खुलने के बाद लोग गंतव्य के लिए रवाना हुए। लोगों ने उपप्रधान रवि कुमार के प्रयासों को सराहा है। बरसात के चलते कुछ दिन पहले यह सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। ऐसे में फौरी तौर पर सड़क को वाहनों को गुजरने लायक बनाया गया। लोगों ने यहां पर सड़क की सही ढंग से मरम्मत की विभाग और सरकार से मांग उठाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2025, 17:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Hamirpur: ट्रक फंसने से शुक्करखड्ड-बैरी मार्ग ठप, घंटों तक विद्यार्थी व ग्रामीण पेरशान #SubahSamachar