'लगा पहलगाम जैसा हमला फिर हो गया...', धमाके के चश्मदीद दंपती ने बयां की आपबीती
दिल्ली में हुए धमाके के बाद देश का हर कोई व्यक्ति स्तब्ध है, लेकिन जो उस समय मौके पर मौजूद थे, उनकी इस धमाके की आवाज सुन और मौके की अफरा-तफरी देखकर सांसें ही थम ही गई थीं। हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी निवासी दंपती भी धमाके दौरान आसपास मौजूद थे। उस मंजर को दंपती अभी तक नहीं भुला पाए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 22:32 IST
'लगा पहलगाम जैसा हमला फिर हो गया', धमाके के चश्मदीद दंपती ने बयां की आपबीती #SubahSamachar
