पुलिया निर्माण कार्य के कारण संकरा हुआ हसनपुर-गजरौला मार्ग

मध्य गंगा नहर निर्माण खंड-14 गढ़मुक्तेश्वर द्वारा नहर के लिए पुलिया निर्माण कार्य के कारण हसनपुर-गजरौला मार्ग संकरा हो गया है। उस पर हादसे की आशंका बनी रहती है। कार्यदायी संस्था ने कोई संकेतांक बोर्ड नहीं लगाकर लापरवाही का परिचय दिया है। हसनपुर-गजरौला मार्ग बदायूं बिल्सी स्टेट हाईवे भी कहा जाता है। इस मार्ग से दिल्ली, बिजनौर, मेरठ की तरफ आने जाने वाले संभल, बदायूं, चंदौसी के वाहन गुजरते हैं। गजरौला से अलीगढ़, आगरा को आने जाने वाली रोडवेज बस भी इसी मार्ग से गुजरती हैं। दिन भर मार्ग पर लाइन लगी रहती है। इस समय हसनपुर व गजरौला मार्ग पर अल्लीपुर भूड़ मोहल्ले से करीब 500 मीटर हसनपुर की तरफ पुलिया बनाई जा रही है। मध्य गंगा नहर निर्माण खंड-14 गढ़मुक्तेश्वर पर निर्माण कार्य कराने का जिम्मा है। निर्माण का काम कई दिन से चल रहा है। मार्ग में सड़क की खोदाई कर दी गई है। इस कारण सड़क संकरी हो गई है। उसी से आने और जाने वाले वाहन गुजर रहे हैं। मगर हैरत की बात यह है कि निर्माण कार्य कराने से पहले सड़क पर कोई संकेतांक बोर्ड नहीं लगाया गया। जो बोर्ड लगाया है, वह निर्माण कार्य के निकट है। संकरी हुई सड़क पर बोर्ड नहीं लगा होने के कारण हादसे का डर बना रहता है। अब लगातार कोहरा आ रहा है। इसमें दिक्कत और बढ़ गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पुलिया निर्माण कार्य के कारण संकरा हुआ हसनपुर-गजरौला मार्ग #SubahSamachar