टनकपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, जगह-जगह जल भराव

टनकपुर क्षेत्र में सुबह भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। अधिक पानी बरसने से नालियाें का पानी भी सड़क पर बहने लगा। टैक्सी स्टैंड पर नाले के पास वार्ड संख्या छह के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। बस स्टेशन से राजाराम चौराहे के बीच भी दुकानों में पानी घुस आया। प्रभावित लोगों ने नालियों के निर्माण की मांग उठाई। बुधवार सुबह तेज बाारिश से दो घंटे तक जनजीवन प्रभावित रहा। पानी का वेग पालिका की नालियां भी नहीं झेल पाईं। जगह-जगह सड़कों और घरों में पर पानी भर गया। नगर के वार्ड संख्या तीन में रोडवेज बस स्टेशन से राजाराम चौराहे के बीच मार्ग के दोनों ओर पानी भर गया। कई दुकानों में भी पानी भर गया। इसमें फड़ खोखा ठेला सब्जी एसोसिएशन अध्यक्ष शहंशाह के जूते की दुकान में भी पानी भर गया।उससे सटी कई दुकानों में भी पानी घुस आया। व्यापारी दुकान से पानी निकालने में जुटे रहे। हाईवे पर भी पानी भर जाने से दो घंटे तक जनजीवन प्रभावित रहा। वार्ड छह टैक्सी स्टैंड के समीप मार्ग पर भी पानी सड़क पर आ गया। इससे दीपक राय की फोटो स्टूडियो, श्रद्धा स्वीट्स समेत आसपास की दुकानों में पानी भर गया। सड़क भी पानी से लबालब भर गई। व्यापारियों ने पालिका से नाला निर्माण की मांग की है। ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने टीम के साथ मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि अधिक बारिश होने से कुछ जगह जल भराव की समस्या आई। बारिश थमने के बाद स्थिति ठीक हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


टनकपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, जगह-जगह जल भराव #SubahSamachar