फतेहाबाद के समैन में भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में बने बाढ़ जैसे हालात, भीमेवाला में सरकारी स्कूल पानी में डूबा

रविवार सुबह शुरू हुई भारी बारिश से टोहाना के ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। कई गांवों में सड़को व गलियों में पानी का जलभराव हुआ है। बारिश से धान की फसल को भी नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। खेतों में धान, नरमा,बाजरा,ग्वार व ज्वार शीट्स सभी फसलों में पानी जमा है। गांव समैन,कन्हड़ी, भीमेवाला में हालात सबसे ज्यादा खराब है। गांव भीमेवाला में बारिश से गांव के सरकारी स्कूल में 4 फूट तक पानी भर गया है। स्कूल के लगभग सभी कमरों व प्रांगण में जलभराव हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के समैन में भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में बने बाढ़ जैसे हालात, भीमेवाला में सरकारी स्कूल पानी में डूबा #SubahSamachar