हिमालयी महाकुंभ नंदा देवी राजजात...छठवें पड़ाव नारायणबगड़ के भगोती पहुंची अध्ययन यात्रा

हिमालीय महाकुम्भ श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा के छठवें पड़ाव नारायणबगड़ के भगोती पहुंची अध्ययन यात्रा। ग्रामीणों ने किया स्वागत। इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह पांचवे पड़ाव कर्णप्रयाग के कोटी मंदिर में हुआ भव्य कार्यक्रम। नंदा मंदिर में हुई पूजा अर्चना। महिलाओं ने गाए नंदा के जागर और भजन। स्वागत कार्यक्रम के बाद भगोती पड़ाव के लिए रवाना हुई यात्रा। वर्ष 2026 में प्रस्तावित श्री नंदा देवी राजजात यात्रा के पड़ावों, पैदल यात्रा मार्ग पर सुविधाओं, दिक्क़तों एवं सांस्कृतिक विरासत के अध्ययन के लिए पिक्सल यात्री -11 संस्था का पांच सदस्यीय दल नौटी से होमकुण्ड और वापसी नौटी तक कर रहा है पैदल यात्रा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिमालयी महाकुंभ नंदा देवी राजजातछठवें पड़ाव नारायणबगड़ के भगोती पहुंची अध्ययन यात्रा #SubahSamachar