VIDEO : फूटेगा अनार, उड़ेगा अबीर-गुलाल, सिलिंडर और मशाल से होगी तीन रंगों की बारिश

होली पर रंगों के साथ ही आतिशबाजी का भी माहौल देखने को मिलेगा। बाजार में ऐसे पटाखे आए हैं, जिन्हें जलाने पर चिंगारी नहीं, बल्कि अबीर-गुलाल उड़ेगा। डबल टंकी से एक साथ तीन रंग निकलेंगे। 52 सेकंड तक गुलाल की बौछार होगी। अनार बम फूटते ही अबीर-गुलाल उड़ेगा। वहीं, सिलिंडर से भी रंगों की बारिश होगी। मशाल गुलाल ऐसा है कि एक बार हाथ में लेकर बच्चे निकल जाएंगे तो पूरा मोहल्ला और मैदान अबीर से पट जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फूटेगा अनार, उड़ेगा अबीर-गुलाल, सिलिंडर और मशाल से होगी तीन रंगों की बारिश #SubahSamachar