अंबाला: तीन माह से वेतन न मिलने पर एनएचएम कर्मचारियों ने की दो घंटे की पैन डाउन हड़ताल
जिलाभर के नागरिक अस्पतालों में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने तीन महीने से वेतन न मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार पैन डाउन हड़ताल पर बैठ गए। यह कर्मचारी केवल इमरजेंसी सेवाएं ही दे रहे हैं। ऐसे में अस्पताल की ओपीडी सहित अन्य सेवाएं प्रभावित हो गई है। हालांकि अस्पतालों में स्थाई स्टाफ कार्यरत है। लेकिन एनएचएम कर्मचारियों की संख्या अधिक होने के कारण मरीजों को उपचार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी कैंट व सिटी के नागरिक अस्पताल में देखने को मिल रही है। 10 से 12 बजे तक ये हड़ताल रखी गई। सिटी ने कर्मचारियों ने नारेबाजी की व साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द वेतन जारी नहीं किया गया तो वे इसके आगे भी जारी कर सकते हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर पहले भी सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश सहल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 12:06 IST
अंबाला: तीन माह से वेतन न मिलने पर एनएचएम कर्मचारियों ने की दो घंटे की पैन डाउन हड़ताल #SubahSamachar