सोनीपत में 228 परिवारों के आधार कार्ड वेरिफिकेशन न होने से अटकी आवास योजना की किस्त
प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की राशि 228 परिवारों के आधार कार्ड वेरिफिकेशन न होने के चलते अटक गई है। ऐसे में किस्त की राशि न मिलने के कारण पात्र ग्रामीणों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनी के नेतृत्व में गोहाना रोड स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष जताकर संबंधित अधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया। अधिकारी ने पात्र परिवारों को बताया कि आधार कार्ड वेरीफाई नहीं होने के चलते पात्र परिवारों की पहली किस्त जारी नहीं की गई है। जिला पार्षद संजय बड़वासनी ने कहा कि प्रशासनिक कर्मियों की लापरवाही के चलते पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त से वंचित रखा जा रहा है। इन परिवारों के मकान काफी खस्ताहाल हैं। दूसरे सर्वे में भी काफी परिवारों के नाम छोड़ दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त भी अब तक काफी परिवारों को नहीं मिली है। लगातार बारिश के कारण काफी परिवारों के मकान अधूरे पड़े हुए हैं। पात्र परिवार बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों को दूसरी किस्त जारी करवाने की मांग कर रहे हैं। इसके बावजूद लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक नहीं पहुंच पा रहा है, जबकि सरकार जरूरतमंद परिवारों के साथ होने के दावे कर रही है। पात्र परिवार आवास योजना के तहत किस्त पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। प्रशासन से मांग है कि लोगों की समस्या का जल्द समाधान करवाया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:29 IST
सोनीपत में 228 परिवारों के आधार कार्ड वेरिफिकेशन न होने से अटकी आवास योजना की किस्त #SubahSamachar