गाजियाबाद में हादसा: दो पेपर फैक्टरी में धधकी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियों ने पाया काबू

थानाक्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में स्थित ईशान पेपर्स (पी) और विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स फैक्टरी में सोमवार सुबह करीब सात बजे आग लग गई। उस दौरान फैक्टरी के अंदर कर्मचारी भी मौजूद थे। आग की लपटें और धुआं होने पर कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वैशाली, साहिबाबाद, मुरादनगर, लोनी, हापुड़ फायर स्टेशन से 18 वाटर टेंडर मौके पर भेजकर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि ईशान पेपर्स के बेसमेंट में भरे पेपर रोल से आग ने भीषण रूप लिया था। वहीं विकास ओवरसीज क्राफ्ट्स में की पहली मंजिल पर भी कागज और पेपर रोल भरे पड़े थे जिनमें आग धधकी थी। फ़ैक्टर की दीवार तोड़कर दमकल की टीम ने आग बुझाई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है, लेकिन कूलिंग का काम फिलहाल जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 10:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गाजियाबाद में हादसा: दो पेपर फैक्टरी में धधकी भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियों ने पाया काबू #SubahSamachar