VIDEO : बिजनाैर में सिपाही ने दुकानदार से की अभद्रता, कहासुनी के बाद बिगड़ी बात, की गाली-गलाैज

कोतवाली देहात के शोभित जैन की कस्बे में कन्फेक्शनरी की दुकान है। गुरुवार रात्रि दो पुलिसकर्मी शोभित की दुकान पर गए और किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में सिपाही शोभित के साथ अभद्रता करता और गालियां देता नजर आ रहा है।शोभित जैन का कहना है कि वह कांस्टेबल के विरुद्ध थाने में तहरीर देगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 09:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बिजनाैर में सिपाही ने दुकानदार से की अभद्रता, कहासुनी के बाद बिगड़ी बात, की गाली-गलाैज #SubahSamachar