जींद में सवारियों से भरी रोडवेज बस के आगे अड़ाई कार, युवकों ने दी जान से मारने की धमकी
जींद में जबरदस्ती सवारियों से भरी बस के आगे एक युवक ने कार अड़ा दी। इससे बस कई देर खड़ी रही। युवक ने खिड़की खोलकर कार को वही रोके रखा। इसके बाद जब रोडवेज चालक परिचालकों ने जब युवक से कार हटाने को कहा तो तो झगड़े पर उतारू हो गया। इसके बाद परिचालक ने पुलिस को शिकायत दी है। शनिवार को सवारियों से भरकर रोडवेज बस जींद आ रही थी। इसी दौरान एक युवक ने अपनी कार को बस के आगे अड़ा दिया। इसके बाद युवक ने कार को सड़क के बीच में खिड़की खोलकर बैठ गया। युवक की मनमानी पर सवारियों ने भी ऐतराज जताया तो युवक अपनी मनमानी पर अड़ा रहा। उन्होंने चालक-परिचालक से बहस करने लगा। उन्हें देख लेने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 12:18 IST
जींद में सवारियों से भरी रोडवेज बस के आगे अड़ाई कार, युवकों ने दी जान से मारने की धमकी #SubahSamachar