पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस ने जीटी रोड से ट्रक हटाए, चालकों ने बस स्टैंड को बनाया पार्किंग स्थल

इंडस्ट्रियल शहर मंडी गोबिंदगढ़ के नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर पुलिस ने हादसों को रोकने के लिए स्टील की रेलिंग लगवाने का काम करवाया था ताकि रोड पर खड़े ट्रकों से किसी का कोई जान-माल का नुकसान न हो, लेकिन अब मंडी गोबिंदगढ़ के बस स्टैंड को ट्रक स्टैंड के रूप में बदल दिया गया है। यह सब नगर कौंसिल की अनदेखी के कारण हो रहा है। स्थानीय नगर कौंसिल की देखरेख में चल रहा बस स्टैंड अनदेखी होने से यहां पर टूर एंड ट्रैवल्स की गाड़ियों, सरिया से भरे ट्रक, पिछले काफी लंबे समय से खड़े रहे हैं। किंतु जैसी पिछली रात पुलिस ने रोड से ट्रैकों को हटाया वह सब ट्रक अब बस स्टैंड में आकर खड़े गए हैं। लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया बस स्टैंड के अंदर किसी भी रूट की कोई बस नहीं आती जाती। बस स्टैंड के नाम पर यह ट्रक स्टैंड ज्यादा विख्यात हो रहा है खंडित हो चुके ट्रक कबाड़ खाने का रूप ले रहे हैं। शहर वासियों ने मांग की है कि बस स्टैंड के अंदर खड़े ट्रकों को बाहर किया जाए और यहां पर हर शहर की बस का आना जाना जरूरी किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में पुलिस ने जीटी रोड से ट्रक हटाए, चालकों ने बस स्टैंड को बनाया पार्किंग स्थल #SubahSamachar