मुजफ्फरनगर में शिवसेना व क्रांतिसेना ने ऑपरेश सिंदूर पर जाहिर किया जश्न, बजाए घंटे और घड़ियाल, लगाने नारे

मुजफ्फरनगर । शिवसेना व क्रांतिसेना के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिव चौक पहुंचकर घंटे घड़ियाल बजाए व आने जाने वाले राहगीरों को मिठाई वितरित की। , इस अवसर पर मंडल प्रमुख शरद कपूर व महिला शाखा प्रमुख पूनम चौधरी ने कहा कि आज भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी अड्डों को नष्ट कर पहलगाम में मारे गए 28 हिंदुओं हत्त्या का बदला ले लिया है हमें अपनी सेना पर गर्व है और यदि पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत बंद नहीं की तो भारतीय सेना पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने से भी पीछे नहीं हटेगी, इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने वन्दे मातरम, भारतमाता की जय व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए, इस अवसर पर शरद कपूर मंडल, अध्यक्ष पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष अनोखी देवी मीडिया प्रभारी हेमंत वर्मा युवा जिला अध्यक्ष संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष उज्ज्वल पंडित जिला उपाध्यक्ष राजन वर्मा राजेंद्र तायल राजेंद्र अरोड़ा हेमंत कश्यप भवन मिश्रा ओमप्रकाश शंकर निकुंज चौहान रोहित धीमन हर्षित धीमान राकेश धीमान सुनील प्रजापति आदि सैकड़ो शिव सैनिक मौजूद रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मुजफ्फरनगर में शिवसेना व क्रांतिसेना ने ऑपरेश सिंदूर पर जाहिर किया जश्न, बजाए घंटे और घड़ियाल, लगाने नारे #SubahSamachar