नारनौल में सांसद धर्मवीर सिंह बोले- सरदार वल्लभभाई पटेल सच्चे मायनों में लोह पुरुष थे

सरदार वल्लभभाई पटेल सच्चे मायनों में लोह पुरुष थे, जिन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि अब 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उक्त बातें महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय नारनौल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि एक नवंबर को गांव दौंगड़ा अहीर में रन फॉर यूनिटी व अन्य खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव, जिला भाजपा अध्यक्ष यतेंद्र राव, कार्यक्रम संयोजक वासुदेव यादव, सह-संयोजक माडूराम सैनी और मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 31 अक्तूबर से जिला स्तर पर पदयात्राएं शुरू की जाएगी। इन पदयात्राओं में योग और स्वास्थ्य शिविर, व्याख्यान वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगी। साथ ही नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल, कॉलेजों के युवा सरदार पटेल के सपनों और संकल्पों का भारत बनाने के लिए एक दिवसीय पदयात्रा में 8 से 10 किलोमीटर तक की दूरी तय की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल में सांसद धर्मवीर सिंह बोले- सरदार वल्लभभाई पटेल सच्चे मायनों में लोह पुरुष थे #SubahSamachar