फिरोजपुर के गांव मुठियां वाला में दरिया का पानी घरों व खेतों में घुसा

सतलुज दरिया उफान के चलते बाढ़ का पानी मुठियां वाला के घरों व खेतों में घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव मुठियां वाला में दरिया का पानी ऊंची सड़कें क्रास उनके घरों व खेतों में घुस गया है। ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। रात होते ही इस पानी की आवाज डरावनी हो जाती है। पिछले दो दिनों से लगातार बारिश भी हो रही है। लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचने लगे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 08:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर के गांव मुठियां वाला में दरिया का पानी घरों व खेतों में घुसा #SubahSamachar