गुरुहरसहाए में आयोजित मेले में पहुंचे उद्योगपति व पूर्व विधायक आवला, बब्बू को बनाया चेयरमैन

फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाए में मेला आयोजित किया गया। इस मेले में उद्योगपति व पूर्व कांग्रेसी विधायक रमिंदर आवला ने शिरकत की। आवला ने अपना घर बुजुर्ग आश्रम मिसरी वाला का चेयरमैन राकेश कुमार बब्बू को नियुक्त किया। इस मौके पर विधायक आवला और आश्रम के सेवादार बाबा अंग्रेज सिंह ने बब्बू को पगड़ी पहनाकर उसकी ताजपोशी की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुहरसहाए में आयोजित मेले में पहुंचे उद्योगपति व पूर्व विधायक आवला, बब्बू को बनाया चेयरमैन #SubahSamachar