साइबर फ्रॉड होने पर क्या करें, कैसे वापस मिल सकते हैं रुपये, जानें- सबकुछ
इंटरनेट की दुनिया में किसी पर भी विश्वास न करें। साइबर ठगी के पीछे सबसे बड़ा कारण लोगों का लालच, अत्यधिक भरोसा और डर भी है। अपराधी निवेश को दोगुना, तीन गुना करने का लालच का जाल फेंकते हैं और भरोसा करते ही लोगों के साथ ठगी हो जाती है। बिना सोचे, समझे इन जालसाजों पर विश्वास कर बैठते हैं। तकनीकी जानकारी की कमी और सतर्कता का अभाव भी लोगों को साइबर अपराधियों का शिकार बनाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:33 IST
साइबर फ्रॉड होने पर क्या करें, कैसे वापस मिल सकते हैं रुपये, जानें- सबकुछ #SubahSamachar