जयराम ठाकुर बोले- सीएम सुक्खू को अपने प्रदेश से ज्यादा बिहार चुनाव की चिंता

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बिहार चुनाव प्रचार में जाने को लेकर तंज कसा है। मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू को अपने प्रदेश से ज्यादा बिहार चुनाव की चिंता सता रही है। उन्होंने पूछा कि क्या सीएम की नजर में प्रदेश में आपदा से ज्यादा बिहार चुनाव प्राथमिकता में है। यहां सरकार ने डिजास्टर एक्ट लगा रखा है और उसकी आढ़ में पंचायत और नगर निगमों के चुनावों को टालने का काम किया जा रहा है। लेकिन आपदा प्रभावितों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। आपदा के बाद जो अस्थायी व्यवस्थाएं की गई थीं, वह सभी चरमराने लगी हैं। सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और ऐसे में आपदा प्रभावितों की चिंताए बढ़ गई हैं लेकिन प्रदेश सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपना तीन महीनों का वेतन आपदा प्रभावितों को देने का निर्णय लिया है। इससे प्रभावितों की जो भी यथासंभव मदद हो पाएगी वो करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन्होंने अपनी प्रशंसा के लिए नहीं बल्कि आपदा प्रभावितों की मदद के लिए लिया है। उन्होंने उन सभी दानी सज्जनों का आभार भी जताया जिन्होंने आपदा के समय प्रभावितों की दिल खोलकर मदद की। जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग और नेता ऐसे हैं जो रोज शाम को सोशल मीडिया पर तबसरा करने बैठ जाते हैं और वहां धरातल की सच्चाई जाने बगैर तथ्यहीन बातें कहने लग जाते हैं। ऐसे लोगों को पहले धरातल की सच्चाई जानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे इकलौते ऐसे नेता हैं जो प्रदेश में आई आपदा में अपने क्षेत्र के अलावा उन सभी क्षेत्रों तक पहुंचे जहां लोगों का नुकसान हुआ है। इसलिए सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों को पहले आपदा प्रभावितों के जख्मों को सही ढंग से समझना चाहिए और उसके बाद ही अपनी राय देनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 10:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जयराम ठाकुर बोले- सीएम सुक्खू को अपने प्रदेश से ज्यादा बिहार चुनाव की चिंता #SubahSamachar