उमर सरकार के खिलाफ भड़के जलशक्ति कर्मी, वादाखिलाफी पर की नारेबाजी
जलशक्ति विभाग में कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों ने सोमवार को डिविजन कार्यालय में धरना देने के साथ ही नारेबाजी की। इस दौरान कहा गया कि प्रदेश में उमर अब्दुल्लाह के नेतृत्व वाली नेशनल कांफ्रेंस सरकार उन की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। चुनावो के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा। अस्थाई कर्मियों को स्थाई करने और उन की अन्य प्रकार की समस्याएं जिस में वेतन विसंगतियां भी है को दूर नहीं किया जा रहा। मौके पर सरकार मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह व जलशक्ति मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:32 IST
उमर सरकार के खिलाफ भड़के जलशक्ति कर्मी, वादाखिलाफी पर की नारेबाजी #SubahSamachar
