जालौन: पंचनद संगम पर उमड़ी आस्था की भीड़, रात 12 बजे से स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं
जगम्मनपुर के समीप पंचनद संगम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जालौन, इटावा, भिंड, मुरैना सहित कई जिलों से हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और यमुना आरती तथा भव्य आतिशबाजी का आनंद लिया, जिसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 10:31 IST
जालौन: पंचनद संगम पर उमड़ी आस्था की भीड़, रात 12 बजे से स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं #SubahSamachar
