Delhi News: जामिया ने एंटी रैगिंग दस्ते का किया गठन, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें क्या उठाए कदम

रैगिंग की रोकथाम को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने भी सख्ती दिखाई है। जामिया ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एंटी रैगिंग समिति और एंटी रैगिंग दस्ते का गठन किया है। इस संबंध में जामिया प्रशासन ने आदेश जारी किया है। इसमें मुख्य प्रॉक्टर की सिफारिश पर जामिया के कुलपति ने रैगिंग की किसी भी घटना की रोकथाम और संवेदनशील स्थानों का औचक निरीक्षण करने के उद्देश्य से एंटी रैगिंग समिति और एंटी रैगिंग दस्ते के गठन को मंजूरी दी है। एंटी रैगिंग समिति में सात लोग शामिल किए गए है। इसमें मुख्य प्रॉक्टर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर सहित अलग-अलग हॉस्टल के प्रोवोस्ट है। जबकि एंटी रैगिंग दस्ते में सभी डिप्टी प्रॉक्टर, सारे सहायक प्रॉक्टर, विभिन्न हॉस्टल के वार्डन को जगह दी गई है। आइये वीडियो में जानते हैं जामिया की ओर से उठाए कदमों के बारे में

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 11:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Delhi News: जामिया ने एंटी रैगिंग दस्ते का किया गठन, प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें क्या उठाए कदम #SubahSamachar